आज की इस डिजिटाइजेशन में सभी के पास एक ही प्रश्न है वह प्रश्न है क्या है वह रास क्या है गरीब से अमीर बनने का सीक्रेट। क्या एक गरीब आदमी अमीर नहीं बन सकता? आखिर वह भी तो एक इंसान ही है और क्या कारण है कि सभी व्यक्ति अमीर नहीं है? आज की आर्टिकल इन्हीं सभी बिंदुओं पर आधारित होगी अगर आप भी ऐसा सोचते हैं कि आप एक गरीब हैं और अमीर बनने का सपना देख रहे हैं तो एक बार इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें शायद यह आर्टिकल आपकी सपनों को पूरा करने में सहायक हो जाए।
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि इस दुनिया के 100% में से केवल एक परसेंट लोग ही आमिर की श्रेणी में आते हैं और 99% लोग मध्यम श्रेणी या या कुछ लोग गरीबों की श्रेणी में आते हैं।
हां मैं नहीं जानता आप इनमें से 99% वाली श्रेणी में आते हैं या एक परसेंट वाली श्रेणी में आते हैं लेकिन मैं इस आर्टिकल में उन लोगों की यात्रा के बारे में आर्टिकल लिख रहा हूं। जो गरीब से अमीर का क्या है रास।
कुछ अमीरों के लिस्ट में नाम देख सकते हैं
बिल गेट्स दुनिया की सबसे अमीर व्यक्तियों में गिने जाने वाले बिल गेट्स का नाम तो आपने सुना ही होगा।
Warren buffer Jo ek mahan invester ke roop mein jaane jaate Hain Inka naam to aapane suna hi hoga।
सुंदर पिचाई जोकि गूगल के सीईओ हैं इन सभी व्यक्तियों का क्या इतिहास रहा है अगर आपको इनके बारे में जानकारी नहीं है तो आप गूगल करके इन सभी व्यक्तियों के बारे में आप पढ़ सकते हैं जब आप इन सभी लोगों की अमीरी का रास जानेंगे तो आपको सुनकर हैरानी होगी कि यह सभी एक गरीब परिवार से आते हैं।
जैसे कि आप सभी भली भांति जानते हैं कि यदि आप नौकरी करना चाहते हैं तो आप उतना पैसा नहीं कमा सकते जितना आप सोचते हैं अगर आप अपनी इच्छा अनुसार पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ बिजनेस ही दे सकती है।
अगर आप लग्जरियस लाइफ चाहते हैं तो आपको बिजनेस करना ही होगा मैया नहीं कर सकता की नौकरी गलत है यह आपकी इच्छा अनुसार डिपेंड करती है लेकिन अगर आप आने वाले भविष्य के लिए अपने आने वाले पीडिया के लिए मनी प्लांट लगाना चाहते हैं तो एक बिजनेस ही वह जरिया है जो आपको कई पीढियां तक सुख दे सकती है।
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि हमारी स्कूलों में पैसा कैसे कमाया जाता है इन सभी विषयों में चर्चा नहीं की जाती है हमें सिर्फ यही बताया जाता है कि किस प्रकार से हमें अच्छे नंबर लाना है अगर हम अच्छे नंबर लाएंगे तो हमें अच्छी जॉब मिलेगी हम पैसे कमाना तो सीख जाते हैं । जॉब लेने के बाद हम अच्छे खासी पैसे कमाएंगे लेकिन हमें पैसे को संभालना कैसे हैं यह सभी का ज्ञान सिर्फ हमें एक बिजनेस ही सिखा सकता है। एक बिजनेसमैन के पास वह ज्ञान होती है वह लाइफ में आने वाले चुनौतियों को अच्छी तरह समझता है।
और उसमें चुनौती को चुनौती देने का क्षमता होता है क्या आप में आपके जीवन में आने वाली चुनौती को चुनौती देने का क्षमता है अगर आप में है तो आप गरीब से अमीर बन सकते हैं लेकिन आपको सही मार्गदर्शन और सही रास्ते पर चलने की जरूरत है।
जिंदगी की सबसे मजेदार बात तो यह है कि आप जिंदगी में जो कुछ भी करोगे उससे आपको रिजल्ट में पैसे ही मिलने वाले हैं।
तो क्यों ना हम पैसे बनाना सीखें ,पैसे को संभालना सीखें, पैसे को कहां इन्वेस्ट करना है हम इन्वेस्ट करना सीखें और यह सब कैसे होगी?
आज हम अपना समय घंटा बर्बाद करते हैं रिल स्क्रोल करने में, अगर हम उसी टाइम को मैनेजमेंट की पढ़ाई पर मिनट में मैनेजमेंट की स्किल पर इन्वेस्ट करते तो हमें पैसे कैसे इन्वेस्ट करना है पैसे कैसे कमाना है इन सभी का जानकारी होती है और हमें फाइनेंशियल फ्रीडम भी मिल जाती।
अब यह सवाल यह है कि हम मैनेजमेंट की पढ़ाई कहां से करें अगर आप किसी यूनिवर्सिटी में मैनेजमेंट की पढ़ाई करने जाएंगे तो आपको फीस के रूप में मोटी रकम देने पड़ सकते हैं लेकिन मेरा सुझाव है यदि आप मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं और आपके पास थोड़ा भी बजट है तो आप ऑनलाइन मैनेजमेंट की कोर्स ले सकते हैं और यदि नहीं है तो आप छोटी-छोटी यूट्यूब वीडियो से भी अपने आप को नॉलेज बना सकते हैं।
आपने यह कथन तो सुना ही होगा जहां रिस्क है वही इश्क है इस कथन को हर्षल मेहता ने कहा था।
और यह एक बिजनेसमैन के पास कूट-कूट कर भरी होती है हम गरीब माइंडसेट के लोगों की सोच होती है पैसे को लेकर-
पहले तू आ फिर मैं कुछ करेगा
लेकिन पैसा कहता है पहले तू कर फिर मैं आएगा।
इतना सुनकर एक गरीब माइंडसेट के लोग तुरंत घबरा जाएगा
ऐसे में कैसे पैसा कामाएगा।
फिर वह तुरंत उसे छोड़कर भाग जाएगा।
यही होती है गरीब सोच के लोगों की मन सेट और हम अपनी दिमाग का सही इस्तेमाल और अपनी दिमाग की क्षमता को हम समझ नहीं पाते हमारे पास भी वही शारीरिक अंग है जो एक अमीर आदमी के पास है लेकिन हम रिस्क लेना ही नहीं चाहते। और हमारा भाग्य हमें साथ नहीं दे रहा है यह कहकर हम खुद को सेटिस्फाई कर लेते हैं और चार लोगों को बताते हैं मेरा भाग्य साथ नहीं दिया।
ज्यादा बिलीव मत करो अपने हाथों की लाइनों पर, भाग्य तो उनके साथ भी है जिनके हाथ नहीं है
यह सुनकर आपको बहुत ही हैरानी होगी अगर आपने भी ऐसा सोचा है कभी। तो आज के बाद अपने हाथ की लाइनों पर भरोसा करना छोड़ दो और जो भी अपनी लाइफ में प्राप्त करना चाहते हो उसके लिए कार्य करना चालू करो।
कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।
हेनरी फोर्ड की एक सक्सेस की कहानी है वह अपनी कमाई का 25% हिस्सा अपने लाइफ के लिए इन्वेस्ट करके रखा करते थे और 25% अपने रोजाना की होने वाली खर्चे में इन्वेस्ट किया करते थे उन्होंने अपनी कमाई का पूरा हिस्सा को अलग-अलग हिस्सों में बांट रखा था ।जब वह बच्चा थे तभी से ही उन्होंने अपने कमाई का कुछ हिस्सा बचाना शुरू कर दिया था क्योंकि उन्हें पता था पैसा कमाया नहीं जाता पैसा बनाया जाता है। एक बार उनकी दादी ने उन्हें ₹10000 दिए और उस पैसे को उन्होंने जाकर बैंक अकाउंट में जमा कर दिया। उन्होंने देखा कि बैंक उन्हें 3 महीने के बाद कुछ परसेंट उनके पैसे पर पैसा देती है ।तब उन्हें रिलाइज हो गया कि पैसे से पैसे बनाया जा सकता है ।उसी दिन से उन्होंने ठान लिया कि अब मुझे भी अपने पैसे से पैसे बनाना है। इस प्रकार से उन्होंने अपने पैसे का सही जगह इस्तेमाल करना शुरू किया और सही जगह अपने कमाई का कुछ हिस्सों को इन्वेस्ट करना शुरू किया। इस प्रकार से उन्होंने गरीब से अमीर का सपना पूरा किया।
अमीर बनने की कुछ रास क्या है
1. अगर आपके पास कोई स्किल है तो आपको एक लिस्ट बनाना होगा। आपको उसे स्किल को लेकर भविष्यवाणी सोचा होगा। क्या आप इस स्केल के माध्यम से अरबपति या खरबपति बना सकते हैं या नहीं अगर आप बन सकते हैं तो वह कैसे होगा आपको एक लिस्ट बनानी होगी।
और आपको दृढ़ता पूर्वक उसे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा और रोज दिन उसके बारे में सोचना होगा एक महीने की रिजल्ट पर फोकस करना होगा और आप 10 साल के बाद देखेंगे कि आपकी रिजल्ट कहां तक जा रही है क्या आप उसे फील्ड में सफलता हासिल कर रहे हैं या नहीं आपको प्रॉपर स्ट्रेटजी के साथ काम करना होगा।
2. आपको अपॉर्चुनिटी का तलाश करना होगा आपको अपॉर्चुनिटी किसी भी समय मिल सकती है आपको अपॉर्चुनिटी को पहचान की स्किल डेवलप करना होगा कौन सी अपॉर्चुनिटी आपके लिए अमीर रास्ता खोल दे कोई कह नहीं सकता यह आपको खुद करना होगा।
3. अगर आपको पुस्तक लिखने में अच्छी रुचि है तो आप पुस्तक लिखिए और कोशिश करिए की यह पुस्तक आपके लिए मिलकर पत्थर साबित होगी आप जो भी लिख रहे हैं पूरा अनुभव और द्रवित निशिता के साथ लिखें क्योंकि यह वह स्केल है जो आपको पैसिव इनकम देती है।
द फेमस बुक आपको 1 साल 2 साल में ही अमेरिकी लिस्ट में ला सकती है अगर मैं एग्जांपल दूं
जैसे कि आप जानते हैं
रिच डैड पुअर डैड
You can win
Phycology of money
The atomic habits
यह सभी मार्केट में बिकने वाले बुक हैं जिनसे उनके लेखक आज अमीरी के लिस्ट में आते हैं।
4. Time management यह बहुत जरूरी है समय को फालतू बर्बाद ना करें। आप पैसे के पीछे मत भागो अपना समय का सही सदुपयोग करो अगर आप सही समय में सही कार्य करेंगे तो पैसे अपने आप ही आपकी पॉकेट पर आएगी अब पैसे को लाना कैसे है यह आप पर निर्भर करता है आप जो भी लाइफ में करना चाहते हैं उसका ओवरव्यू फ्यूचर का एक बार देख ले और उसकी प्रॉपर लिस्ट बना ले कितने दिन में आपको कितना अचीव करना है इन सभी चीजों को अपने डायरी में नोट करते रहें यह आपको हमेशा सकारात्मक सोच बनाकर रखना होगा कि 1 साल में 2 साल में मुझे इतना तक पहुंचना है ऐसे करने से आप देखेंगे की आप अमीरी की श्रेणी में धीरे-धीरे अपना कदम बढ़ा चुके हैं।
एक कथन बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है -
ग्रेट पीपल डॉन'टी दो ग्रेट वर्क थे दो वर्क टु ग्रेट वे
अगर आप इसी तरह के महान व्यक्तियों की स्टोरी उनकी जीवनी और उनकी सक्सेस की राशि क्या है इन सभी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर के कुकू एफएम डाउनलोड कर उन्हें सुन सकते हैं मैं अपना कूपन कोड आपके यहां दे दे रहा हूं इस कोर्ट को अप्लाई करके आप बहुत ही ज्यादा डिस्काउंट में इसे प्राप्त कर सकते हैं
KukuFM Link 🔗
Follhttps://applinks.kukufm.com/GZRb9tprBo2F4crU8
Use my coupon code WUVKM1205 to get 50% off on KuKuFM premiumow ASHOK on Kuku FM. Download app now!
मुझे आशा है कि यह आर्टिकल आपको हेल्पफुल रही है अगर अच्छी लगी आर्टिकल तो आप कमेंट बॉक्स में टाइप करना बिल्कुल ना भूले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें