Wikipedia

खोज नतीजे

जीवन की प्रतियोगिताएं कि अनुभव

अंबिकापुर होली क्रॉस कबड्डी प्रतियोगिता का फोटो


सभी लोगोंं को खेलों में अधिकार होना चाहिए।

जिंदगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है कि आप खिलाड़ी बनकर जीते हैं या खिलौना बन कर।



खेल के मैदान में कुछ इस तरह खेलों की हारने के बाद भी आप की तारीफ की जाए।

कारनामे बड़े होंगे तो हौसले बड़े होंगे और हौसले बड़े होंगे तो औकात बड़े होंगे।



जरूरत पड़ने पर चिड़िया भी बना लेती है घोंसला तू भी पा जाएगा मुकाम मन में रख हौसला।


हालात और ना रखें जो हंस लो को बदल दे बल्कि हौसला वह रखें जो हालात को बदल दे।।


जिंदगी की डूबती नैया पार लगाएगा , तेरे आज का कड़ा संघर्ष
तेरे जिंदगी के हर सपने को साकार बनाएगा।।

सीढ़ियां तो उन्हें मुबारक हो जिन्हें छत तक जाना है ,तुझे आसमान तक जाना है तो तुम्हें रास्ता खुद बनाना है।।


संघर्ष की रात जितना अधिक अंधेरा होता है सफलता की सूरज उतना ही तेज चमकता है।।


मत करना कुछ आंधियों हमें अपने संग उड़ाने की, मैंने उड़ान घमंड से नहीं हौसलों से भरी है।।



मंजिलें भी जिद्दी हैं रास्ते भी जिद्दी हैं कल क्या हो देखते हैं क्योंकि हौसले भी जिद्दी हैं।।👍👃👮❌
जूते फटे पहने आकाश पर चढ़े थे,
सपने हमेशा मेरे औकात से बड़े थे।।
बहुत मुश्किल है उस  शख्स को गिराना जिसे चलना ठोकरों ने सिखाया है।।


बिना मेहनत किए तुम एक बेहतर जीवन नहीं जी सकते।।
अपने  को पहचानने की जरूरत है दूसरे पर निर्भर रहना गलत है।।
हौसलों की आंधी कितनी तेज होनी चाहिए कि किस्मत का सिक्का अपने आप पलट जाए।।

 यदि पढ़कर अच्छा लगा हो तो कमेंट बॉक्स पर कॉमेंट करने बिल्कुल ना भूलें या मेरे द्वारा लिखा गया ब्लॉगिंग है पढ़ने के लिए आप सभी को धन्यवाद एवं बहुत-बहुत मेरी तरफ से प्यार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें