द न्यूयॉर्क टाइम्स दैनिक भास्कर से विशेष अनुबंध के तहत अखबार में प्रकाशित हुआ है कि
सिगरेट में जितनी निकोटिन की मात्रा घटेगी ,उतनी मौत कम होगी ।
अमेरिका में सिगरेट के असर से हर साल 4.8 लाख मौतें होती है। इसकी प्रमुख वजह निकोटिन की अधिक मात्रा है। अमेरिका और निकोटिन की का मात्रा वाली सिगरेट को ही बाजार में लाने की नीति बना रहा है। मई 2023 तक नई नीति लागू हो जाएगी। खास बात यह है कि सिगरेट में निकोटिन की मात्रा को 95% तक घटाने की प्रस्ताव तैयार किया गया है। अमेरिकी सरकार का मानना है कि ऐसा करने से सिगरेट से होने वाली मौत भी 95% घट सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें