जैसे कि आप सभी ने देख ही लिया होगा कि हर किसी की सफलता की कहानी के पीछे कुछ खास बातें होती है उन्हें खास बातों को इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों तक पहुंचाने की कोशिश रही है ध्यान से आर्टिकल को पढ़ें मुझे आशा है की आप सभी को यह आर्टिकल सोचने में और अपने जीवन में बदलाव का एक नीव हो सकती है।
सफलता का रहस्य क्या है.....
जो लोग सफल होते हैं वह चीजों को अलग तरह से सोचते हैं और अलग तरह से करते भी हैं मसलन जहां दूसरी कंप्यूटर निर्माता कंपनी एक अच्छा यूजर फ्रेंडली कंप्यूटर बनाना चाहती है, वही एप्पल यथास्थिति को चुनौती देने का प्रयास करता है। उसके पास वही संसाधन है जो दूसरों के पास है। लेकिन उसका रवैया उसे इनोवेटिव और सबसे अलग बनाता है।बात केवल एक कंप्यूटर कंपनी की ही नहीं है सफलता की हर बड़ी कहानी के पीछे आपको हटकर सोचने वालों की टीम मिलेगी।
क्या किया से जरूरी क्यों और कैसे किया.........
अच्छा बिजनेस वह नहीं है, जिसमें आप दूसरों को वा बेचना चाहते हैं जो आपके पास हैं।अच्छा बिजनेस हुआ है जिसमें आप उन लोगों तक अपने आइडिया पहुंचा पाते हैं जो आपकी ही तरह सोचते हैं । जब ऐसा होता है तो ग्राहक एक कंप्यूटर निर्माता कंपनी से MP3 प्लेयर भी खरीद लेते हैं ,क्योंकि क्या किया उससे जरूरी है कि क्यों और कैसे किया।
दूसरों को प्रेरित करने की क्षमता है.......
जब हम भीतर से कम्युनिकेट करते हैं तभी हम बिहेवियर पैटर्न को प्रभावित करने की क्षमता रखते । जब हम ऐसा नहीं करते तो हम केवल अपनी बात दूसरों तक पहुंचाते हैं, उन्हें प्रेरित नहीं करते सफल वही हैं, उन्हें भीतर से संवाद करने की क्षमता थी।
फिलिंग का संबंध दिमाग से है.......
जब हम किसी चीज पर कहते हैं कि मुझे फैक्ट्स पता है इसके बावजूद मैं दिल से खेल नहीं कर पा रहा हूं तो वास्तव में हम गलत कहते हैं। फीलिंग का नाता दिल से ज्यादा दिमाग से है सवाल इतना है कि आप उसे प्रशिक्षित कैसे कर पाते हैं।।
प्रेरणा...
आत्मबल की शक्ति सबसे महान है और खुद को कमजोर समझने से बड़ा पाप कोई और नहीं।
- स्वामी विवेकानंद
सकारात्मक एटीट्यूड से मिलेगी शांति।।।
Good article for life changing thiking 🤩🤩
जवाब देंहटाएं