Wikipedia

खोज नतीजे

अच्छी संगति पूरा जीवन बदल सकती है

 कहा जाता है कि आप जिन जैसे लोगों के साथ रहते हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आप कैसे होंगे। संक्षेप में कहें तो जैसा संग वैसा रंग। रूढ़िवादी कल आने लगी इस कहावत में बहुत ही मर्म के साथ सच्चाई बयां की गई है। इस प्रकार चिंतन मनन किया जाए तो यह सीख जीवन की दिशा बदलने वाले में समर्थ है। मित्र हमारी हिमालय के समान विकराल समस्याओं को भी रेत की ढेर जैसे मामूली बना देते हैं। मित्र ऐसे होना चाहिए कि उनके स्मरण मात्र से हमने लक्ष्य प्राप्ति के लिए बल उत्साह का संचार हो जाए यह होगा तभी जब सच्चा संग मिलेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें