आज की इस आर्टिकल में हम लोग क्रोध से संबंधित होने वाले नुकसान को देखेंगे जैसे कि आप सभी को पता है हम सभी के अंदर क्रोध होती है और हम इस क्रोध के साथ जीते हैं ऐसा प्रतीत होता है जैसे क्रोध हमारा दोस्त है लेकिन क्रोध करना सेहत के लिए हानिकारक होता है आप सभी को पता है
आपने एक बात सुनी होगी कि क्रोध अंधा होता है चलो इस बात को समझते हैं उसे व्याख्या करते हैं कि क्रोध क्या है क्यों अंधा होता है क्यों लोग इसे अंधा कहते हैं?
क्रोध एक उग्र मनोविकार है। क्रोध में वशीभूत होकर मनुष्य विवेक को देता है उसे उचित अनुचित का विचार नहीं रह जाता। क्योंकि मनुष्य परिणाम की भी चिंता नहीं करता। क्रोध के आवेग में वह अपना ही बुरा कर डालता है। क्रोध सदैव दुख का सर्जक होता है। क्रोधी को अपने देश दिखाई नहीं देते वह सदैव दूसरों के दोस्त देखा है यह शांति भंग करने वाला भाव है, इसलिए क्रोध को अंधा कहा गया है अंधे व्यक्ति को मार्ग से भटकने देर नहीं लगती इस प्रकार क्रोधित व्यक्ति को भी क्रोध के आगे में अनुचित राह पकड़ते देर नहीं लगती।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें